
शाजापुर में एक बेहद दिल दहलाने वाली घटना में चार स्कूली बच्चों की उस वक्त मौत हो गई जब उनकी स्कूल वैन एक कुएं में जा गिरी.
यह हादसा आज शुक्रवार दोपहर शाजापुर के रिछोदा में हुआ जहां रिवर्स लेते वक्त स्कूली बच्चों से भरी वैन सड़क किनारे बने कुएं में गिर गई. भारी बारिश के चलते कुआं लबालब भरा हुआ है और वैन कुएं के गहरे पानी में गिरने के बाद पूरी तरह से डूब गई.
22 बच्चे बचाए गए

हादसे के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई. वैन का ड्राइवर हालांकि इस बीच घटनास्थल से फरार हो गया है पुलिस जिसकी तलाश में लगी हुई है. वहीं जिले के सभी बड़े अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं.मुख्यमंत्री ने दिए जांच के निर्देश
दिल दहलाने वाली घटना की जानकारी मिलते ही सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया और हादसे पर दुख जताते हुए जांच के आदेश जारी किए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि शाजापुर के रिछोदा में एक निजी स्कूल की स्कूली बच्चों से भरी वैन के कुएं में गिरने की घटना बेहद दुःखद. तत्काल राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं. दुर्घटना में मृत बच्चों के परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं.
शाजापुर के रिछोदा में एक निजी स्कूल की स्कूली बच्चों से भरी वैन के कुएँ में गिरने की घटना बेहद दुःखद ।
तत्काल राहत कार्य करने के निर्देश।
दुर्घटना में मृत बच्चों के परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
1/2
111 people are talking about this
अपने दूसर ट्वीट में कमलनाथ ने कहा कि घायल बच्चों का समुचित इलाज हो. पीड़ित परिवारों के साथ इस दुःख की घड़ी में खड़ी है सरकार, हर संभव मदद के निर्देश दिए गए हैं. घटना की जांच हो, दोषियों को बख्शा नहीं जाए, उन पर कड़ी कार्रवाई हो'.
शाजापुर के रिछोदा में एक निजी स्कूल की स्कूली बच्चों से भरी वैन के कुएँ में गिरने की घटना बेहद दुःखद ।
तत्काल राहत कार्य करने के निर्देश।
दुर्घटना में मृत बच्चों के परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
1/2
111 people are talking about this
जानकारी के मुताबिक कैंपियन स्कूल के इस बस में 35 बच्चे सवार थे. हादसे के बाद घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं होशंगाबाद कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, एडीएम केडी त्रिपाठी भी घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे.
Tags
मध्यप्रदेश