स्वास्थ्य मंत्री का किया कोलारस में भब्य स्वागत

कोलारस -मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का युवा नेताओं द्वारा माला पहनाकर भब्य स्वागत कर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में डीजीटल एक्सरा मशीन लगाए जाने एंव फार्माष्ट का रिक्त पद भरे जाने की मॉग का ज्ञापन विधानसभा प्रवक्ता ओ पी भार्गव ने सौपा । ज्ञापन में वताया कि फार्माष्ट कर्मचारी का स्थान्तरण होने से दवाई वितरण किए जाने में अव्यस्था हो रही है साथ ही डीजीटल एक्सरा मशीन न होने से मरीजों को शिवपुरी जाना पड रहा है जिससे हरिजन आदिवासी एवं गरीब तब्के के लोगों को आर्थिक बोझ का शिकार होना पड रहा है । ज्ञापन देने बालों में कांग्रेस विधानसभा प्रवक्ता ओपी भार्गव, एनएसयूआई अभिषेक जैन, अदित्य दुवे ,रीतेश गुप्ता ,राहुल शिवहरे मोहित भार्गव अभिनंदन जैन ,अदित्य सोनी, शांशाक भार्गव, रवि खटीक सहित अनेक युवा नेता शामिल थे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म