अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालौदिया ने सड़क दुर्घटना के चार प्रकरणों में प्रत्येक मृतक के परिजनों एवं घायलों को कुल 45 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
सड़क दुघर्टना के चार प्रकरणों में ग्राम बसंतपुरा तहसील कोलारस निवासी मृतक मुरारी पुत्र पंचू प्रजापति के बैध वारिस पत्नि शीलाबाई प्रजापति, ग्राम लुकवासा तहसील कोलारस निवासी मृतक रमेश पुत्र ग्यारसा चंदेल के बैध वारिस पत्नि रामकुंवर चंदेल को 15 हजार रूपए के मान से कुल 30 हजार रूपए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जबकि सड़क दुर्घटना में घायल ग्राम पनवारी तहसील कोलारस निवासी दिनेश पुत्र काशीराम जाटव को 7 हजार 500 रूपए एवं भोपाल निवासी घायल मोहम्मद पुत्र हसीन मुस्लिम को 7 हजार 500 रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
सड़क दुघर्टना के चार प्रकरणों में ग्राम बसंतपुरा तहसील कोलारस निवासी मृतक मुरारी पुत्र पंचू प्रजापति के बैध वारिस पत्नि शीलाबाई प्रजापति, ग्राम लुकवासा तहसील कोलारस निवासी मृतक रमेश पुत्र ग्यारसा चंदेल के बैध वारिस पत्नि रामकुंवर चंदेल को 15 हजार रूपए के मान से कुल 30 हजार रूपए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जबकि सड़क दुर्घटना में घायल ग्राम पनवारी तहसील कोलारस निवासी दिनेश पुत्र काशीराम जाटव को 7 हजार 500 रूपए एवं भोपाल निवासी घायल मोहम्मद पुत्र हसीन मुस्लिम को 7 हजार 500 रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
Tags
शिवपुूरी