दिवाली बाद शिवराज लेंगे सीएम पद की शपथ

Image result for gopal bhargav photo
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) के नेता गोपाल भार्गव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान दिवाली के बाद फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. झाबुआ में युवा सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने यह बयान दिया. गोपाल भार्गव झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदावर भानु भूरिया के लिए चुनाव प्रचार करने गए थे.
बीजेपी के युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुऐ गोपाल भार्गव ने युवाओं से पूछा कि क्या वे फिर से शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं? इस पर युवाओं ने हां में जबाब दिया. तब भार्गव ने कहा कि ठीक है, दिवाली के बाद शिवराज सिंह मुख्यमंत्री पद की शपथ ले लेंगे. बशर्ते आप झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के भानु भूरिया को जीता दें.
हालांकि बाद में भार्गव ने सफाई दी कि वे इस सरकार के जाने का मुहूर्त नहीं बता सकते लेकिन सरकार अपने अंतर्विरोधों से घिरी है, इसलिए जाएगी. आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में दूसरा दौरा है. पहले दोरे में वे कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तान का उम्मीदवार बता चुके थे. इस पर झाबुआ कोतवाली में गोपाल भार्गव पर एफआईआर दर्ज की गई थी.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म