खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज ज्वार, बाजरा की खरीदी के लिए पंजीयन किए जा रहे है। यह पंजीयन की सुविधा किसानों को लिए 25 अक्टूबर तक प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक शासकीय कार्य दिवसों में उपलब्ध रहेगी।
धान एवं मोटे अनाज के पंजीयन के लिए किसान अपना आधारकार्ड बैंक पासबुक की प्रति, समग्र आईडी एवं भू-अधिकार पुस्तिका, वनाधिकार पट्टे की प्रति अथवा सिकमी अनुबंध, किसान पंजीयन पर्ची का हस्ताक्षरित प्रिंट आउट साथ में लाए।
धान एवं मोटे अनाज के पंजीयन के लिए किसान अपना आधारकार्ड बैंक पासबुक की प्रति, समग्र आईडी एवं भू-अधिकार पुस्तिका, वनाधिकार पट्टे की प्रति अथवा सिकमी अनुबंध, किसान पंजीयन पर्ची का हस्ताक्षरित प्रिंट आउट साथ में लाए।
Tags
शिवपुूरी