कोलारस कांग्रेसजनों ने शिवपुरी में जिला अस्पताल के अधिकारी ,कर्मचारियो पर हुई कार्यवाही को सराहा

कोलारस -15  अक्टूवर मंगलवार को जिला स्वा0 केद्र में भर्ती मरीज की मौत के बाद उसके शव को पाँच घण्टे तक अस्तपताल प्रबन्धन ने पंलग से हटाए जाने की बजाऐ उसे मरीजों के बीच में ही पडा रहने दिया । कमाल की बात तो हैं कि मृतक की ऑखों व चेहरे पर चीटियां लगने की खबर जब मीडिया में आने बाद जव अखिल भारतीय महासचिव एवं पूर्व केवीनेट मंत्री सिधिया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नाराजगी जताई जिस पर प्रशासन हरकत में आया । संधिया ने प्रदेश के स्वा0 मंत्री तुलसी सिलावट एवं प्रभारी मंत्री प्रदुम्बन सिह तोमर को दोषियो शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए । जब शब पर चीटियों बाले मामले की खवर सुनते हुये प्रदेश महासचिव हरवीर रघुवंशी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष वैजनाथ सिह यादव सिद्धार्थ लढा ,राकेश गुप्ता ,विजय शर्मा,नरेन्द्र जैन एव अनेक नेता सिविल सर्जन कक्ष में एसडीएम एवं सी एमएच ओं के पास जा पहुंचे । शासन के मंत्रियों के निर्देश के बाद कमिश्नर से लेकर जिला प्रशासन एवं स्वा विभाग के अधिकारी यों ने कार्यवाही की है । कांग्रेस के नेताओं एवं आम नागरिको ने अखिल भारतीय महासचिव एवं पूर्व केवीनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिया, प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट एवं प्रभारी मंत्री को सराहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म