PAK को मुंहतोड़ जवाब दिया,6-10 सैनिक मारे, कई आतंकी कैंप तबाह किए: सेनाध्यक्ष

जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में दो जवानों की शहादत का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में मौजूद लश्कर के तीन कैंपों को तबाह कर दिया. भारत के एक्शन को लेकर भारतीय सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने कहा कि हमले में 6 से 10 पाकिस्तानी सैनिक और कई आतंकी मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना अपना नुकसान बताना नहीं चाह रही है.
आर्मी चीफ ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की फायरिंग का मुहतोड़ जवाब दिया गया है. पाकिस्तान के एक्शन से बहुत बड़ा होगा हमारा रिएक्शन है. आतंकी घुसपैठ के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं लेकिन हम उनका मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने कहा कि बीते कुछ महीनों में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कई घटनाएं सामने आई हैं. हमारे पास पुख्ता सूचना थी कि कुछ आतंकी घुसपैठ की कोशिश में हैं, जिसके बाद यह ऐक्शन लिया गया और पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया गया.
Army Chief General Bipin Rawat on Indian Army used artillery guns to target terrorist camps in PoK: On the basis of reports that we have been getting, 6-10 Pakistani soldiers have been killed, 3 camps have been destroyed. Similar no. of terrorists have also been killed...
526 people are talking about this
पाकिस्तान की हिमाकत उसे फिर पड़ी भारी

बता दें कि पाकिस्तान लगातार हिंदुस्तान की चेतावनी को दरकिनार करते हुए लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. लिहाजा सेना के पास एक्शन और पाकिस्तान को करार जवाब देने के अलावा दूसरा रास्ता नहीं है. भारतीय सेना ने इस बार लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर नहीं बल्कि पाकिस्तान के हिस्से वाले कश्मीर (पीओके) के भीतर वार किया है
.PoK में आतंकी कैंप तबाह
भारत ने गोले बरसाकर पीओके में मौजूद 3 आतंकी कैंपों को बर्बाद कर दिया है, जबकि करीब 10 पाक सैनिकों को भी ढेर कर दिया है. पाकिस्तान को उसके किए की सजा मिल चुकी है जिसे उसने कश्मीर के तंगधार में अंजाम दिया था. पाकिस्तान ने तंगधार में पहले सीजफायर का उल्लंघन किया और फिर रिहाइशी इलाकों में गोलाबारी की. इस कायराना हरकत में 1 नागरिक की मौत हो गई और 2 जवान शहीद हो गए थे.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म