कोलारस- तीन की जगह पांच मण्डलों के मण्डल अध्यक्षों के नाम होगे घोषित भाजपा प्रदेश के कार्यक्रम अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी जसवंत हाडा के निर्देश से भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी के आदेश से जिला महामंत्री ओम प्रकाश शर्मा गुरू ने बताया कि मंडलों की निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने जा रही है। जिसमें दिनांक 14 नवंबर को समस्त मंडल के पर्यवेक्षक,मंडल निर्वाचन अधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने मंडलों में जाकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं बूथ अध्यक्ष से विचार विमर्श कर मंडल अध्यक्षों के नाम लेंगे। एवम उसी दिन शाम को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सह निर्वाचन अधिकारी को सोपेंगे। संगठन की दृष्टि से नवीन मंडलों का गठन किया गया है। नवीन मंडलों की निर्वाचन प्रक्रिया उसी मंडल के निर्वाचन अधिकारी उन्हीं मंडलों के साथ संपन्न करायेगे। जशवंत हाडा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजू बाथम सह जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मण्डल अध्यक्षों के नाम करेगें घोषित ।
Tags
कोलारस