कोलारस - कोलारस के ग्राम देहरदा गणेश में सोमवार की दोपहर देहरदा गणेश सरपंच रामबाबू शिवहरे के परिवार द्वारा देवी जी से मंदिर पर आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यग के प्रारंभ से पूर्व सोमवार को कलश यात्रा के साथ श्री गणेश जी पूजन एवं धुन्धकारी कथा के साथ सात दिवसिय भागवत कथा आचार्य जी के नेतत्व में प्रारंभ हुई।
पावन प्रसंग मंगल कलश शोभा यात्रा कार्तिक सुदी 14 सोमवार, दिनांक 11 नवम्बर प्रात: 10:00 बजे, श्री गणेश पूजन श्रीमदï् भागवत कथा प्रारम्भ एवं धुन्ध कारी कथा सोमवार 11 नवम्वर, श्री शुकदेव जन्म वराह कपिल अवतार मंगलवार 12 नवम्बर, ध्रव चरित्र एवं प्रहलाद चरित्र 13 नवम्बर, श्रीराम जन्मोत्सव एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 14 नवम्बर, बाललीला एवं श्री गोवर्धन पूजा 15 नवम्बर, रास वर्णन, कंस वध एवं रूकमणी विवाहोत्सव 16 नवम्बर, सुदामा चरित्र एवं भागवत सार 17 नवम्बर, हवन, आत्मीय स्वजन, परम हर्ष का विषय है कि राधारानी की असीम अनुकम्पा एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से हमारे यहां मधुर संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन प्रारंभ हो चुका है। जिसमें कथा आचार्य पं. श्री वासुदेवप्रसाद जी भार्गव शिवपुरी कथा व्यास - पं. श्री बालयोगी वासुदेवनन्दनी जी भार्गव के मुखारविन्द से संगीतमय कथामृत का रसापान करायेेंगे। मुख्य यजमान-श्रीमती नीतू-रामबाबू शिवहरे सरपंच पूर्णाहुति एवं भण्डारा 18 नवम्बर,
कथा समय - प्रतिदिन दोप. 12 बजे से सायं 5 बजे तक कार्यक्रम
स्थल - देवी जी का मंदिर ग्राम देहरदा गणेश कोलारस
Tags
कोलारस