शीलकुमार यादव बदरवास- कोलारस अनुविभाग के बदरवास क्षेत्र से गत दिवस चोरी गये 290 क्विंटल सोयावीन से भरा ट्रक ग्वालियर के आस-पास पुलिस द्वारा पकडा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 24 अक्टूबर को फर्म पूरनचन्द्र, कैलाशचन्द्र गर्ग बदरवास का सोयावीन से भरा ट्रक चालक द्वारा दूसरे ट्रक की नम्बर प्लेट बदलकर सोयावीन से भरे ट्रक में लगाकर आरोपी चालक दीपक उर्फ भूरे सिंह चौहान द्वारा चोरी किया गया था। कैलाशचन्द्र पुत्र बाबूलाल गर्ग निवासी लक्ष्मीगंज बदरवास ने थाना बदरवास में शिकायत की जिसपर पुलिस द्वारा धारा 407, 420, 467, 468 भादवि के तहत मामला दर्ज किया। फरियादी द्वारा बताया गया कि सोयावीन की गाडी क्र. यूपी 75 एटी 8185 में माल लादकर बदरवास से कानपुर एडीवल्स प्राईवेट लिमिटेड रनिया कानपुर पहुंचाया जा रहा था। जिसे चालक द्वारा बीच रास्ते से ही माल को चोरी कर गायब कर दिया था। पुलिस द्वारा ट्रक सहित आरोपी चालक दीपक उर्फ भूरे सिंह पुत्र गंगा सिंह चौहान निवासी गोरई थाना रोन जिला भिण्ड को पकडा।
Tags
बदरवास