
शिवपुरी-जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी हुई है। जिले में धारा 144 लागू है। इस दौरान त्योहार भी है और 12 नवंबर को गुरु नानक जयंती का त्योहार है। त्योहार में शांति व्यवस्था बनी रहे और सौहार्द्र का वातावरण रहे। इसलिए रविवार को सिख समुदाय के वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक आयोजित की गई और सभी से अपील की गई है कि त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से मनाया जाए। बैठक में एसडीएम श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर, एसडीओपी सहित डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज अग्रवाल भी उपस्थित थे। सिख समुदाय के गणमान्य नागरिकों के साथ हुई चर्चा में सभी ने यह आश्वासन दिया है कि किसी प्रकार का जुलूस आदि नहीं निकाला जाएगा। सभी पूरे सौहार्द्र व सदभावना पूर्वक त्योहार मनाएंगे। व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करेंगे।
डीजे, लाउण्ड स्वीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधित
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जिले में 10 दिसंबर 2019 तक धारा 144 लगाई गई है। शांति एवं कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान जिले में डीजे लाउडस्पीकर ध्वनि विस्तारक यंत्र पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
Tags
शिवपुरी