रोहित वैष्णव कोलारस-कोलारस के भाजपा पार्षद राजकुमार भार्गव ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुये वताया की शनिवार की सुबह जैसे ही न्यूज चैनलों के माध्यम से अयोध्या में चले आ रहे सैकड़ो वर्ष पुराने मंदिर-मस्जिद विवाद का निराकरण करते हुये माननीय उच्चतम न्यायालय की पांच सदस्यि खण्ड पीठ द्वारा शनिवार की सुबह करीव 10:30 बजे से लगा तार कई मिनिट तक अयोध्या मामले से जुडा हुआ फैसला जैसे ही अभिभाषको एवं दोनो पक्षकारो की उपस्थिति में पढकर सुनाया उसके बाद देश भर में सभी समाज के लोगो ने न्यायालय के फैसले का भाई चारे के साथ स्वागत किया माननीय न्यायालय द्वारा हिन्दु एवं मुस्लिम दोनो पक्षकारो को अयोध्या में समान रूप से करीब 5-5 एकड भूमि प्रथक-प्रथक स्थान पर देते हुये वर्षो पुराने चले आ रहे विवाद को हमेशा के लिये खत्म कर दिया है। साथ ही केन्द्र एवं प्रदेश सरकार को तीन माह के अंदर ट्रस्ट बना कर मंदिर एवं मस्जिद के निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये है । माननीय न्यायालय के फैसले का सभी समाज,सम्प्रदाय के लोगो ने न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है। पार्षद राजकुमार भार्गव ने कहा की जिले में धारा 144 लागू है । इस कारण माननीय न्यायालय के फैसले के बाद अतिशवाजी एवं मिठाई के साथ खुशी का इजहार नहीं कर पा रहे है। किन्तु धारा 144 समाप्त होने तथा मंदिर एवं मस्जिद का निर्माण प्रारंभ होने पर हिन्दू एवं मुस्लिम समाज के भाईयों के बीच पहुँच कर खुशी का इजहार अवश्य करेगे। पार्षद भार्गव ने कहा की माननीय न्यायालय के फैसले का सभी ने दिल से स्वागत करते हुये खुशी का इजहार किया है।
Tags
कोलारस