
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को विकृत मानसिकता वाला बताया है. दरअसल, शिवराज ने ये हमला अयोध्या पर फैसले के बाद किए गए दिग्विजय सिंह के एक ट्वीट पर किया है.
शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर जवाब देते हुए ट्वीट किया कि 'मन आनंद और प्रसन्नता से भरा हुआ है, अयोध्या मामले का निर्णय आने के बाद सारा देश एक साथ खड़ा है. प्रत्येक समाज के नागरिकों ने सामाजिक सौहार्द्र की मिसाल पेश की है. ऐसे में समाज में खाई पैदा करने का प्रयास करने वाले तथा समाज को बांटने वाली इस विकृत मानसिकता का जवाब समाज स्वयं देगा'.
मन आनंद और प्रसन्नता से भरा हुआ है, अयोध्या मामले का निर्णय आने के बाद सारा देश एकसाथ खड़ा है। प्रत्येक समाज के नागरिकों ने सामाजिक सौहार्द्र की मिसाल पेश की है। ऐसे में समाज में खाई पैदा करने का प्रयास करने वाले तथा समाज को बांटने वाली इस विकृत मानसिकता का जवाब समाज स्वयं देगा!
964 people are talking about this
वहीं बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट को समाज मे विघटन करने वाला बताया है.
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने शनिवार को अयोध्या पर आए फैसले के अगले दिन यानी रविवार को दो ट्वीट किए थे. पहले ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा था कि 'राम जन्मभूमि के निर्णय का सभी ने सम्मान किया हम आभारी हैं. कांग्रेस ने हमेशा से यही कहा था हर विवाद का हल संविधान द्वारा स्थापित कानून व नियमों के दायरे में ही खोजना चाहिए. विध्वंस और हिंसा का रास्ता किसी के हित में नहीं है'.
Tags
मध्यप्रदेश