कोलारस-कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंघारई में स्थित प्राचीन कंकाली माता मंदिर प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार कर्तिक चौदस के दिन कांग्रेस नेता अजेयराज शर्मा एवं उनके परिवार द्वारा कोलारस के प्रथम विधायक रहे श्री नरहरि प्रसाद शर्मा जी की स्म्रति में सोमवार की सुबह 9:00 बजे से निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतिया विन्द के ऑपरेशन मंदिर प्रांगण में किये जायेगे जिसमें कोलारस परगने के आंखों के रोगी शिविर में पंजीयन कराकर आंखो का निशुल्क इलाज करा सकते है। इसी के साथ सोमवार को माता के प्रांगण में छप्पन व्यंजनों का भोग लगाकर सुबह 9:00 बजे से अन्नकूट का प्रसाद मंदिर पर पधारने वाले सभी भक्तगणों को वितरित किया जावेगा। सोमवार को सुबह से लेकर दोपह तक चलने वाले नेत्र शिविर एवं अन्नकूट प्रसाद वितरण में सभी भक्तगण एवं आंखो के रोगी आवश्यक रूप से पधारने की अपील कोलारस के प्रथम विधायक रहे नरहरि प्रसाद शर्मा के पौत्र कांग्रेस नेता अजेयराज शर्मा ने अपील की है।
Tags
कोलारस