लुकवासा चौकी प्रांगण में अयोध्या फैसले को लेकर शान्ति समिति की बैठक आयोजित


विशोक व्यास कोलारस-नबम्बर माह में वर्षो पुराने आयोध्या विवाद के हल को लेकर माननीय न्यायालय द्वारा फैसला सुनाया जाना है। फैसले के बाद सोशल मीडिया एवं अन्य फैसबुक एवं अन्य ग्रुपो के माध्यम से किसी प्रकार की गलत फहमी न फैलाई जाये इसको लेकर देशभर में प्रशासनिक अमला शक्ति बरते हुये इसी क्रम में बीते रोज मंगलवार को कोलारस एवं लुकवासा थाना प्रांगण में शान्ति समितियो की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मूल उददेश्य फैसले के बाद किसी भी पक्षकार द्वारा कोई गलत संदेश न फैलाया जाये तथा क्षेत्र में विवाद की स्थिति न पैदा हो इसको लेकर शान्ति समिति की बैठक आयोजित कर हिन्दु एवं मुस्लिम समाज के लोगो को यह समझाइश दी गई कि फैसला जो भी हो सभी लोगो को भाईचारा कायम रखना है। यदि किसी ने फेसबुक या व्हाटसप्प पर कोई गलत संदेश डाला या प्रतिक्रया दी जिसको लेकर किसी प्रकार का उपद्रप हुआ तो वह व्यक्ति आईटी एक्ट के साथ-साथ उपद्रव फैलाने का दोषी माना  जायेगा। ऐसी व्यक्ति की जमानत भी नही ली जायेगी। इसी प्रकार का संदेश शान्ति समिति की बैठको के माध्यम से कोलारस में एसडीओपी अमरनाथ वर्मा एवं थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान तथा लुकवासा में चौकी प्रभारी रामेश्वर शर्मा द्वारा लुकवासा पुलिस चौकी प्रांगण में आयोजित शान्ति समीति की बैठक के दौरान उपस्थित हिन्दु मुस्लिम समाज के लोगो तथा गणमान्य नागरिको की मौजूदगी में शान्ति बनाये रखने का संदेश दिया। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म