अयोध्या फेैसले के बाद सोशल मीडिया का न किया जाये दुरूपयोग-एसडीओपी वर्मा


कोलारस-कोलारस पुलिस थाना प्रांंगण में मंगलवार की शाम आयोजित शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में राजस्व,पुलिस विभाग के अधिकारियो के अलावा नगर के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में अपने विचार रखते हुये। कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने कहां की इसी माह वर्षो पुराने आयोध्या को लेकर माननीय न्यायालय द्वारा फैसला दिया जाना है। फैसले के बाद यदि सोशल मीडिया,फेस बुक, व्हाटशॉप,ट्योटर, इस्टाग्राम जैसे किसी भी गु्रप पर यदि किसी प्रकार की विवाद ग्रस्त पोस्ट डली हुयी है। तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें विवाद ग्रस्त पोस्ट पर कोई भी व्यक्ति प्रतिक्रिया व्यक्त न करें। और यदि ऐसा कोई व्यक्ति करता है। तो वह उपद्रव फैलाने एवं आई टी एक्ट का दौषी माना जायेगा जिसके खिलाफ कानूनी कार्यावाही पुलिस द्वारा की जायेगी। इस बीच भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता द्वारा जगतपुर चौराहे पर खुलेआम जीव हत्या के बाद फैलने वाली गंदगी एवं दूरगंद पर रोक लगाये जाने की मांग कोलारस तहसीलदार शर्मा एवं पुलिस अधिकारियो से की जिस पर उन्होंने कार्यवाही करने का भरौसा दिया । बैठक के दौरान इसी महीने पडने बाले मुस्लिम समाज के त्यौहार को भी शान्ति पूर्वक मनाये जाने की चर्चा बैठक के दौरान की गई। बैठक के अंत में कोलारस थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान को प्रधान सम्पादक हरीश भार्गव, सम्पादक विशोक व्यास सहित बैठक में मौजूद सभी लोगो ने कोलारस थाना प्रभारी चौहान को जन्म दिन की शुभकामनाऐं दी।  शान्ति समीति की बैठक में एसडीओपी अमरनाथ वर्मा, कोलारस थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान, कोलारस तहसीलदार अखिलेश शर्मा, कोलारस विद्युत मण्डल सुपरवाईजर राहुल तिवारी सहित नगर के पत्रकार, गणमान्य नागरिक एवं हिन्दु मुस्लिम समाज के लोगो ने शान्ति समीति की बैठक में भाग लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म