कोलारस-शिवपुरी में जिला पंचायत का अध्यक्ष कौन बनेगा इसके लिये आरक्षण होना अभी शेष है। किन्तु विगत दिवस गुरूवार को शिवपुरी में आयोजित जिला पंचायत के 25 वार्डों से आरक्षण होने के बाद जिस वर्ग के उम्मीदवार चुनाव लड सकते है। उसका रास्ता आरक्षण के बाद साफ हो गया है। शिवपुरी जिले के 25 वार्डों की आरक्षण सूची 1 सामान्य पुरुष, 2 सामान्य पुरुष, 3 आदिवासी, 4 आदिवासी पुरुष, 5 हरिजन महिला, 6 पिछड़ा वर्ग महिला, 7 सामान्य पुरुष, 8 हरिजन पुरुष, 9 हरिजन मेला, 10 सामान्य महिला, 11 हरिजन पुरुष, 12 ओबीसी महिला, 13 आदिवासी महिला, 14 सामान्य पुरुष, 15 सामान्य पुरुष, 16 सामान्य पुरुष, 17 पिछड़ा वर्ग पुरुष, 18 सामान्य पुरुष, 19 ओबीसी पुरुष, 20 आदिवासी, 21 सामान्य पुरुष, 22 सामान्य पुरुष, 23 हरिजन महिला, 24 ओबीसी पुरुष, 25 ओबीसी महिला आदि ।
Tags
कोलारस