
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार शाम होने वाले हनुमान चालीसा के सवा करोड़ पाठ पर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी ने जहां कांग्रेस पर हनुमान चालीसा के नाम पर बहुसंख्यक वोटों को साधने का आरोप लगाया है, तो वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. कमलनाथ ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने हिंदू धर्म की एजेंसी नहीं ले रखी है.
गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेताओं के हनुमान चालीसा पाठ पर कहा था कि हनुमान जी कांग्रेस को सद्बुद्धि दें. राकेश सिंह से जब कांग्रेस के हनुमान चालीसा पाठ पर पत्रकारों से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा था, 'हनुमान जी बुद्धि के दाता हैं और हम यह मानते हैं कि इस हनुमान चालीसा से कांग्रेस ने थोड़ा भी सबक सीख लिया तो मध्य प्रदेश में माहौल खराब करने की कोशिश वह बंद करेंगे, सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने की कोशिश बंद करेंगे, नागरिकता संशोधन कानून लागू हो चुका है यह सच है और संवैधानिक पद पर बैठे जो लोग यह बात भली भांति जानते हैं और जनता के सामने भी वह इसको स्वीकार करेंगे.'
Tags
मध्यप्रदेश