अभियान में लोग खासकर महिलाऐं जो आरोप लगाती हैं, वे सब सही हैं. यह कहना अब ठीक नहीं लगता, बॉलवुड के फेमस एक्टर नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता का मामला इसका सबसे बड़ा उदाहरण माना जा सकता है.
बंगाली फिल्म और लोकप्रिय टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्री रूपंजना मित्रा और प्रसिद्ध बंगाली फिल्मकार अरिंदम सील का मामला भी कुछ ऐसा ही लगता है. खबर है कि, रूपांजना ने अरिंदम के खिलाफ यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं.आनंदबाजार डिजिटल को दिए साक्षात्कार में अभिनेत्री ने बताया कि लोकप्रिय सीरियल ‘भूमिकन्या’ की स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए अपने कोलकाता ऑफिस में बुलाने के बाद फिल्मकार ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया था.अभिनेत्री ने बताया कि, “उन्होंने मुझे अपने ऑफिस ‘भूमिकन्या’ के पहले एपिसोड की स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए बुलाया. यह घटना दुर्गा पूजा के कुछ दिन पहले की ही है. आश्चर्य की बात यह है कि जब शाम को पांच बजे मैं उनके ऑफिस पहुंची तब वहां कोई नहीं था. मुझे बहुत डरावना लगा.
अचानक से वह अपने सीट से उठ गए और मेरे सिर पर पीठ पर हाथ फेरना शुरू कर दिया. ऑफिस में बस वो और मैं ही थे. मुझे डर लग रहा था कि शायद मैं दुष्कर्म से नहीं बच पाऊंगी और मैं प्रार्थना करने लगी कि कोई
वहां आ जाए.”
अरिंदम का मैसेज शायद यह तो साबित कर सकता है कि, अगर उन्होंने कुछ गलत भी किया था तो रूपांजना को स्वीकार रहा होगा, अन्यथा वह मैसेज क्यों करती. लेकिन अचानक बीच में अरिंदम की पत्नी के वहां पहुंच जाने से बात आगे न बढ़ सकी. लेकिन उस घटना और आरोप के बीच कुछ तो गड़बड़ जरूर है, अन्यथा अरिंदम अब तक उसका मैसेज सम्हालकर क्यों रखते.
रूपंजना ने यह साझा किया कि वह उनके ऑफिस से आने के बाद काफी टूट गई थी. दूसरी तरफ अरिंदम सील ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए कहा- “यह कोई राजनीतिक स्टंट हो सकता है. मुझे नहीं पता कि वह यह सब क्यों कह रही हैं. हम पुराने दोस्त हैं. वह जिस दिन की बात कर रही हैं, उसी दिन ऑफिस से निकलने के बाद उन्होंने मुझे मैसेज किया था कि वह ‘काफी उत्साहित हैं’. मेरे पास आज भी वह मैसेज है, मैं दिखा भी सकता हूं. अगर कोई उनके साथ गलत व्यवहार करेगा तो उस इंसान को वह मैसेज क्यों करेंगी.
Tags
देश