कोलारस - कोलारस के समीप होटल खालसा के संचालक संदीप सिक्ख निवासी बेरखेड़ी से 4 सितम्बर की मध्यरात्रि को देहात थाना शिवपुरी की पुलिस द्वारा करीब 6 करोड़ से भी अधिक कीमत की जहरीली कहे या जानलेवा ड्रग्स - चरस के साथ संदीप सिक्ख को पुलिस द्वारा कार सहित गिरफ्तार किया गया था उक्त मामले को तीन दिन बीत चुके है किन्तु इतने बड़े मामले में शामिल आरोपी के निवास स्थान से लेकर गैंग के अन्य सदस्यों पर कार्यवाही न होना आम लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है लोग यही पूछ रहे है कि यदि यह ड्रग्स इस्तमाल हो जाती तो कितने घर बर्वाद होते इसका आंकलन भी कर पाना शायद हर व्यक्ति के लिये सम्भव नहीं है गैंग में शामिल अन्य लोगो पर कार्यवाही न होना तथा आरोपी के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही से अच्छूता रहना कही न कही पुलिस के लिये सबालिया निशान अवश्य पैदा करता है क्योंकि कार्यवाही के बाद जिस प्रकार सोशल मीडिया पर कई तरह के नेताओं के साथ फोटो एवं लोगो की प्रतिक्रियाऐं सामने आई थी उसके बाद भी किसी बड़े नेता की प्रतिक्रिया न आना तथा बड़ी कार्यवाही न होना चर्चाओं का बाजार इस समय कोलारस नगर में जोर शोर से सुनाई दे रहा है।
6 करोड़ से अधिक की चरस के आरोपी पर बड़ी कार्यवाही न होना क्या राजनैतिक संरक्षण की ओर करता है इशारा - Kolaras
byThe Today Times
-
Tags
Kolaras