गुना-जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रदेश शासन के श्रममंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने पुलिस विभाग में उत्क्रष्ट कार्य करने के लिए कोतवाली में पदस्थ टीआई अवनीत शर्मा को प्रसत्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा मुख्य रूप से उपस्थित थे। गुना कोतवाली टीआई अवनीत शर्मा पूर्व थाना प्रभारी कोलारस को कोलारस अंचल के लोगो ने सम्मानित होने पर बधाईयां दी है। बधाई देने वालों में रामेश्वर भार्गव अध्यक्ष ब्राहा्रण समाज कोलारस, राजकुमार गुप्ता अध्यक्ष अग्रवाल समाज कोलारस, घनश्याम पाठक वरिष्ठ अभिभाषक, हरीश भार्गव प्रधान संपादक, शीलकुमार यादव संपादक, विशोक व्यास संपादक, सूर्यप्रकाश गौड गुढ़ावाले समाज सेवी, मनीष दरवारी अभिभाषक कोलारस, राजकुमार भार्गव, राजेश भार्गव, देवीशरण भार्गव, घनश्याम शर्मा,मुकेश गौड़ पत्रकार, अजेयराज सक्सेना पत्रकार शिवपुरी, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी अभिभाषक कोलारस, रामबाबू शिवहरे सरपंच, अनिल विजरोनी वाले संचालक महिन्द्रा एजेन्सी कोलारस, राजेश मित्तल डारेक्टर ग्वोवल पब्लिक स्कूल मानीपुरा कोलारस, प्रदीप शर्मा संचालक चाडक्य पब्लिक स्कूल कोलारस, दीपक जैन संचालक चाईल्ड जॉन स्कूल कोलारस, दीपक वत्स पत्रकार कोलारस, शाकिर खान पत्रकार कोलारस, अनंत सिंह जाट पत्रकार कोलारस, हार्दिक गुप्ता पत्रकार कोलारस, सूरज यादव पत्रकार, किशन यादव अध्यक्ष यादव महासभा कोलारस, दिनेश गुप्ता व्यापारी कोलारस,रोहित गर्ग इंडियन गैस एजेन्सी कोलारस, दीपक गौड समाज सेवी कोलारस, श्रीराम गौड़ कांग्रेस नेता कोलारस, ओपी भार्गव कांग्रेस नेता कोलारस, प्रिया गोयल समाज सेवी अग्रवाल समाज, राहुल शर्मा पत्रकार कोलारस, सूरज गुप्ता पत्रकार बदरवास, देवेन्द्र शर्मा पत्रकार बदरवास, किरन शर्मा पत्रकार बदरवास, विजय शर्मा पत्रकार बदरवास, नीरज भार्गव, भरत भार्गव द्वारा गुना कोतवाली टीआई अवनीत शर्मा के संमानित होने पर बधाईयां दी है।
Tags
गुना
