कोलारस-बदरवास - बदरवास क्षेत्र के ग्राम झाड़ेल में रहने वाली रामवती जाटव पर उसके ही पति विष्णु जाटव ने मंगलवार दिनांक 28 को कुल्हाड़ी से गर्दन पर कातिलाना हमला कर दिया था। जिससे घायल रामवती जाटव के लिये उपचार हेतु ग्वालियर भेजा गया। इस मामले में थाना बदरवास में अपराध क्रमांक 26 / 2020 धारा 307 आईपीसी के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र कमर के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बदरवास निरी.मनीष शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी पति विष्णु जाटव को 24 घंटे के अंदर दबोचकर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बदरवास निरीक्षक मनीष शर्मा, सउनि सत्येंद्र भदौरिया, आरक्षक महेश,आरक्षक शैतान, आरक्षक रामसिंह, प्रधान आरक्षक गिरधारी सहित पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।
Tags
कोलारस