3 साल के बच्चे के सिर में घुसा तीर, डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान


3 साल के बच्चे के सिर में घुसा तीर, डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान

न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉक्टरों की एक टीम ने जटिल ऑपरेशन कर बचाई जान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मध्यप्रदेश के इंदौर में एमवाय अस्पताल में डाक्टरों ने बेहद जटिल ऑपरेशन के जरिए एक 3 साल के बच्चे की जान बचाई है. डॉक्टरों का कहना था तीर बड़े ही खतरनाक तरीके से दिमाग की कोशिकाओं के पास घुसा हुआ था. जिसे सही से न निकाल पाने पर बच्चे को नुकसान भी पहुंच सकता था. फिलहाल बच्चे की जान खतरे से बाहर है.
दरअसल, मूल रूप से अलीराजपुर के रहने वाले इस 3 साल के बच्चे के सिर में एक तीर घुस गया था. मासूम अपने पिता के साथ गुरुवार रात को खेत पर गया हुआ था उसी दौरान अचानक से वह जोर-जोर से चीखने और रोने लगा. पिता ने जब टॉर्च लाइट से देखा तो पाया कि उसके सिर में तीर घुसा हुआ है और उससे काफी खून बह रहा है. बच्चे की हालत देख पिता पहले तो बदहवास हो गया लेकिन तुरंत उसे लेकर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म