एमपी बोर्ड / आज से शुरू 5वीं और 8वीं की प्री वार्षिक परीक्षा, 8 फरवरी तक होंगे एग्जाम


Exams Update: pre annual exams for  5th and 8th class starts today, exams will held till 8th february
एजुकेशन डेस्क. इस बार बोर्ड पैटर्न पर होने वाली सरकारी स्कूलों की 5वीं- 8वीं की सालाना परीक्षा के पहले प्री-वार्षिक परीक्षा भी ली जाएगी। इसके लिए 3 तारीख यानी सोमवार से पेपर भी शुरू हो गए है, जो 8 फरवरी तक चलेंगे।  राज्य शिक्षा केंद्र ने जिला परियोजना समन्वयकों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं। राज्य शिक्षा केंद्र की संचालक आईरीन सिंथिया जेपी ने बताया कि शिक्षा के अधिकार कानून में संशोधन के मद्देनजर यह कवायद की जा रही है।   स्कूल लेवल पर होगी परीक्षा  निर्देश में यह भी कहा गया है कि यह परीक्षा स्कूल लेवल पर ही आयोजित की जाए। इसमें सभी विषयों के पेपर होंगे। लिखित परीक्षा के लिए मुख्य विषयों के प्रश्न पत्र राज्य शिक्षा केंद्र से तैयार कराए जाएंगे। इस दौरान कक्षाओं में ब्लैकबोर्ड पर प्रश्न लिखे जाएंगे। उत्तर लिखने के लिए बच्चों को कॉपियां दी जाएंगी।

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म