सीएम कमलनाथ ने बजट को बताया निराशाजनक, कहा- युवाओं को रोजगार देने का कोई जिक्र नहीं

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने Budget 2020 पर दी अपनी प्रतिक्रिया (फाइल फोटो)
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ का बयान सामने आया है. बजट पेश होने के बाद कमलनाथ ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए लिखा, 'आज देश की वित्त मंत्री द्वारा पेश आम बजट का भाषण लंबा जरूर है, लेकिन पूरी तरह से आंकड़ों का मायाजाल होकर, देश के लिए निराशाजनक व हवाई सपने दिखाने वाला है.'
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे लिखा है, 'इस बजट में गांव-गरीब-किसान-युवा-रोजगार-महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कुछ भी नहीं है. बेरोजगारी दूर करने के लिए व युवाओं को रोजगार देने का कोई जिक्र तक इस बजट में नहीं है.'

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म