खेतों पर जाकर पूर्व विधायक यादव ने ओलावृष्टि से नष्ट फसलो का लिया जायजा


कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को भारी बारिश एवं ओले पढने के कारण किसानों की फसल हुई नष्ट भारी मात्र में नुकसान पूर्व कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह यादव ने ग्राम भिलारी, अकाझिरी, इचोंनिया कई अन्य ग्रामों में हुये प्राकृतिक आपदा ओलावृष्टि के कारण किसानों की सारी फसल नष्ट हो गई। जिससे उनके सामने बडी दयनीय स्थिति आ खडी हुई है। खेतो में बीजमारी का सामना करना पड सकता है। इस भयानक संकट की घडी में किसानों की फसल का शतप्रतिशत छतिपूर्ति करें प्रदेश सरकार पूर्व विधायक यादव ने सारे खेतो का जायजा लिया एवं सभी प्रशानिक अधिकारी साथ रहे व बदरवास तहसीलदार मौजूद रहे। बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से रन्नौद क्षेत्र के अकाझिरी, भिलारी,धंधेरा, ईचौनिया ,मोहम्मदपुर, करौदी मै शतप्रतिशत फसल नष्ट हो चुकी है। करीब 4 घंटे की बारिश और सवा घंटे की ओलावृष्टि से चना, मसरा, गेहूं, धना, सरसों आदि फसल चौपट हो चुकी है। जानकारी के अनुसार किसानों ने बताया की इतना तेज बारिश एवं ओलावृष्टि हुई है। जिससे कि सफल जमीन मैं ध्वस्त हो चुकी है। रात में कई जगह पेड़ टूटे और धंधेरा एवं भिलारी मै ओलावृष्टिï के कारण 5 मबेशी तेज बारिश एवं ओले में भिगने के करण मबेशियों की मौत हो चुके है। धंधेरा गांव में 3 मवेशी मौके पर ही दम तोड़ चुके अकाझिरी और भिलारी करीब 1000 हेक्टेयर भूमि में खडी फसल ओलावृष्टि से नष्ट हो चुकी ह। जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी  फसल का जायजा लेने के लिए खेतों पर जा पहुंचे । कांग्रेस के जनप्रतिनिधि जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र  रघुवंशी ,मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा आदि जनप्रतिनिधि तीनों चारों गांव के सर्वे करने के लिए सुबह ही निकल पड़े किसानों को आश्वासन दिया जा रहा है कि हमारी सरकार है हम आपको उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा, इसके बाद में जिला पंचायत सदस्य ने कलेक्टर से बात हुई इसके बाद मौके पर दोपहर के बाद रन्नौद तहसीलदार पटवारी राजस्व विभाग का पूरा सर्वे करने के लिए पहुंच चुका। किसानों की फसल अधिक नष्टï होने से कई किसान अपने खेतों में बैठे एवं रोते नजर आये।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म