हार्ड अटैक के कारण डीजे पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्यवाही , कोलारस-बदरवास में भी कार्यवाही की मांग

 हार्ड अटैक के कारण डीजे पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्यवाही , कोलारस-बदरवास में भी कार्यवाही की मांग 

कोलारस-बदरवास-हार्ड अटैक के कारण जिस प्रकार शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार कोलारस एवं बदरवास में चल रहे तेज अबाज में डीजे साउड व देर रात्रि तक बजते नजर आ रहे है। जिससे विद्यार्थियों की आने वाली परीक्षाये एवं हार्ड अटैक के मरीजो की होती मौते । कोलारस एवं बदरवास के लोगो ने तेज अबाज में बजते डीजो पर अंकुश लगाने एवं 10 बजे के बाद देर रात्रि तक बजते डीजो पर कार्यवाही करने की मांग की है। विद्यार्थियों की परीक्षओं को मद्येनजर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर शिवपुरी पुलिस द्वारा कोलाहल अधिनियम के तहत 08 डीजे लेपटोप एवं अन्य सामग्री की जप्त। पुुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों की परीक्षओं को मद्येनजर रखते हुये। माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर थाना कोतवाली द्वारा कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई । जिन लोगो पर कार्यवाही की गई वह क्रमश: नम्बर 1. कंट्रोल रूम के सामने से मुस्कान डीजे संचालक दिलीप धाकड पुत्र गोपाल धाकड निवासी माधव नगर से लेनेवो कंपनी का लैपटॉप एवं एक बडा स्पीकर 2. मिलन वाटिका से मुस्कान डीजे संचालक तरुण ओझा पुत्र रमेश ओझा निवासी झांसी तिराहा से लेनेवो कंपनी का लैपटॉप एवं आहूजा कंपनी का बडा स्पीकर 3. ग्वालियर बायपास के पास लस्करी गार्डन के सामने से अमित डीजे संचालक अमित शाक्य पुत्र राजू शाक्य निवासी काली माता मंदिर फिजिकल रोड़ से एक लैपटॉप एवं एक बडा स्पीकर 4. ग्वालियर बायपास से शंकर डीजे संचालक बंटी लखेरा पुत्र केशव प्रसाद निवासी नरसिंह मंदिर के पास टेकरी से एक लैपटॉप एवं बडा स्पीकर 5. राधिका पैलेस से सुपर टाइगर डीजे संचालक प्रदीप कुशवाह पुत्र मोहन कुशवाहा निवासी पंचायत बगीचा से एक लैपटॉप एवं स्पीकर 6. पोहरी बस स्टैंड के पास से राधिका डीजे संचालक महेंद्र धाक? पुत्र रघुवीर दास निवासी मनोहर से एक लैपटॉप एवं स्पीकर 7. पोहरी बस स्टैंड के पास से बीएन डीजे संचालक विक्रम बाथम पुत्र ओमप्रकाश निवासी तारकेश्वरी कॉलोनी से लैपटॉप एवं स्पीकर 8. जल मंदिर से जय महाकाली डीजे संचालक मनोज जाटव पुत्र भगवान लाल जाटव निवासी शक्तिपुरम खोडा से लैपटॉप एवं स्पीकर जप्त कर उक्त डीजे संचालकों के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम 1985 की धारा 15 (1) के तहत कार्यवाही की गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म