जंगल साफ होने के बाद हाईवे पर आने से दो हिरणों की मौत



कोलारस - कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लुकवासा चौकी अंतर्गत हाईवे पर सडक़ हादसे में दो हिरणों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जंगल साफ होने के कारण हिरणों की सडक हादसे में हुई मौत। इंसानो के द्वारा जंगलो को साफ कर दिया जा रहा है। आये दिन पेडों की कटाई, जंगल साफ कर खेत बनाये जा रहे थे। जानवरो का घर जंगल होता है। उनसे उनका घर ही छीन लिया जाता है। वन भूमि पर आये दिन कब्जा कर जंगलों को काट कर साफ किया जा रहा है। जब किसी से उसका आसियाना ही छीन लिया जाये तो वह सडक पर आ जाता है। अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से हिरणों की मौत हो गई। फॉरेस्ट अमले ने हिरणों के शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पूरण खेड़ी टोल प्लाजा के पास हाईवे पर बीती रात एक नर मादा हिरण की लाश पड़ी मिली। जब इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने तत्काल मामले की जानकारी फॉरेस्ट विभाग को दी जिस पर कोलारस रेंजर कृतिका शुक्ला ने अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंची दोनों हिरणो की लाश को बरामद कर उसका पीएम कराने के बाद अंतिम संस्कार करवाया। रेंजर का कहना है कि वह इस बात का पता कर रहे हैं कि हिरण हाईवे पर कैसे आए और किस वाहन से उन्हें टक्कर लगी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म