कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास जनपद पंचायत के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बरखेडा की आदिवासी बस्ती का ट्रान्सफार्मर चार माह पहले जल गया था। पूर्व कांग्रेस विधायक महेन्द्र यादव को ग्राम बरखेडा के आदिवासी बस्त के आदिवासी लोगो ने अपने समस्याओं से यादव को अवगत कराया । आदिवासी बस्ती की समस्या का निराकरण करने के लिये यादव ने सहायक यंत्री को ट्रांसफार्मर दिऐ जाने के निर्देश दिऐ। पूर्व विधायक यादव के निर्देश पर विधानसभा प्रबक्ता ओ.पी.भार्गव मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी कार्यालय पहुँच कर ग्राम बरखेडा केशमरथ आदिवासी ,इमरत आदिवासी पूर्व सरपंच ईश्वरलाल आदिवासी ,मोनू यादव अमित यादव को साथ में लेकर ट्रेक्टर में 25 के.वी.ए. का ट्रासफार्मर रखबाकर बरखेडा भेजा गया। चार माह से बरखेडा आदिवासी बस्ती के लोग अन्धकार में अपना जीवन जी रहे थे। ग्राम बरखेडा के ग्रामीण जन ट्रान्स फार्मर अपने ग्राम को लेजाते बक्त बहुत खुश नजर आये।
Tags
कोलारस
