
मध्यप्रदेश में शहडोल के पास रविवार को एक निजी बस दुर्घटना का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी एक निजी बस रीवा से जा रही थी, रास्ते में शहडोल के पास अचानक पलट गई। हादसे में 12 यात्रियों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोई भी यात्री के बस में फंसा हुआ नहीं है।
Madhya Pradesh: 12 passengers injured after a private bus travelling from Rewa overturns near Shahdol; Injured taken to a nearby hospital, no passengers trapped
See ANI's other Tweets
Tags
मध्यप्रदेश
