अनिल गुप्ता विजरोनी वालों द्वारा कोरोना पीड़ितों के लिए 21 हजार रुपये की सहायता राशि कलेक्टर को दी



अनिल गुप्ता विजरोनी वालों द्वारा कोरोना पीड़ितों के लिए 21 हजार रुपये की सहायता राशि  कलेक्टर को दी
कोलारस-कोलारस में मंगलवार को कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिये पूरे देश को एक जुट होकर लड़ना होगा। यह लड़ाई मेरी या आप की नही बल्कि सम्पूर्ण देश की है। कोरोना को हराने के लिऐ हमें लॉक डाउन के नियमों का पालन करना चाहिए। आप घर पर लॉक रहे । कोरोना डाउन रहेगा - शिवपुरी कलेक्टर अनु.पी द्वारा कोलारस थाने में मंगलवार को बैठक में कहा गया। इसी बीच कोरोना महामारी से लड़ने के लिऐ। कोलारस से अनेक लोगों ने आगे आकर कोरोना से पीड़ितो के लिए अवतार सिंह 51000 रुपये, देवा सिंह ग्राम अमरपुर, नवीन जाट कूदोनिया 51000, निवेश जाट देहरोद 51000, संदीप सिख खालसा होटल 21000 रुपये किसानों ने कलेक्टर को दिए। साथ ही कोलारस व्यापारियों द्वारा भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि दी गई। और साथ ही नगद रेडक्रॉस सोसायटी कोलारस में रफीक खान ने 11000, हरदेव सिंह डोंगरपुर 5500, अनिल सुनील गुप्ता 21000 ने दिए।कोलारस में कलेक्टर सहित रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष कोलारस एसडीएम,एसडीओपी ,थाना प्रभारी कोलारस 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म