एक साथ जन्मे 6 बच्चे, 5 की मौत, एक की हालत गंभीर


मध्य प्रदेश के श्योरपुर में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. श्योरपुर जिले के सरकारी अस्पताल में एक गर्भवती महिला डिलिवरी के लिए पहुंची तो डॉक्टर हैरान रह गए. डॉक्टरों ने जब जांच शुरू की तो उन्हें गर्भ में एक साथ 6 बच्चे दिखे. शनिवार को महिला डॉक्टरों की कोशिश के बाद 6 बच्चे पैदा हुए. इनमें 2 लड़कियां थीं और 4 लड़के थे. महिला का नाम मूर्ति बाई है.
जिन 6 बच्चों का जन्म हुआ, उनका वजन सामान्य से बेहद कम रहा. जहां 2 बच्चों की मौत पैदा होते ही हो गई, वहीं एक-एक करके देर रात 3 बच्चों ने दम तोड़ दिया. एसएनसीयू में बच्चों को जन्म के बाद तत्काल भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने निगरानी तो रखी लेकिन बचाने में फेल हो गए. सभी बच्चे बेहद कमजोर थे. डॉक्टरों की पूरी कोशिश है कि 6 बच्चे को बचाया जा सके.
श्योरपुर में आया यह मामला बेहद संवेदनशील रहा. अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों ने इस घटना पर हैरानी जताई और कहा कि यह बेहद दुर्लभ मामला है. आम तौर पर 2 से ज्यादा बच्चे एक साथ पैदा होते हैं उनके जीवन की संभावना बेहद कम हो जाती है. पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.
 श्योपुर जिले में एक महिला ने बिना सर्जरी एक साथ 6 बच्चों को दिया जन्म, जिसमे 2 बच्चियों की मौत हो गयी है, भोपाल की स्त्रीरोग विशेषग्य का कहना है कि एक प्रसव में इतने बच्चो को जन्म देना बेहद अनोखी घटना है , इस तरह के प्रसव को सामान्य प्रसव मामलो से भी दुर्लभ माना जाता है.
श्योपुर जिला अस्पताल में एक प्रसूता ने छह बच्चों को जन्म दिया। बच्चों का जन्म समय से महीने पहले हुआ था, इस कारण नवजातों की हालत वेहद नाजुक थी, इस कारण दो बालिकाओं ने दम तोड़ दिया। बाकी चार नवजातों को डॉक्टरों की निगरानी में एसएनसीयू में रखा गया है। बड़ौदा निवासी मूर्ति (23) पत्नी विनोद माली को पहली डिलीवरी थी। प्रसव पीड़ा उठने के बाद शनिवार को उसे बड़ौदा अस्पताल से श्योपुर रेफर किया गया था।
तेज दर्द उठा तो सोनोग्राफी करने पर हुआ खुलासा
सात महीने से भी कम समय की प्रसूता का इतनी तेज प्रसव पीड़ा देख डॉक्टरों ने उसकी सोनोग्राफी जांच कराई। जांच में पता चला कि मूर्ति के गर्भ में दो-तीन नहीं पूरे छह बच्चे हैं। यह पता लगते ही न सिर्फ मूर्ति और उसके परिजन बल्कि प्रसव कराने वाले डॉक्टर-नर्सों के भी पसीने आ गए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म