सिंगरौली में आमने-सामने से टकराई दो मालगाड़ी, पायलट समेत तीन की मौत


यह पहली बार है, जब इस ट्रैक पर ऐसा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल कोयला लाने-ले जाने वाली मालगाड़ियों के लिए ही होता है। इसमें बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है कि एक ही ट्रैक पर 2 मालगाड़ियों को कैसे जाने दिया गया

सिंगरौली | राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) की दो कोयला मालगाड़ी रविवार तड़के आपस में टकरा गईं। इस हादसे में एक पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट के दबे होने की आशंका है। जानकारी के अनुसार बैढ़न थाना क्षेत्र इलाके के रिहंद नगर में एक मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी। वहीं दूसरी खाली मालगाड़ी लौट रही थी।
दोनों मालगाड़ियों की रफ्तार बहुत तेज थी। जिसके कारण आपस में टकराने के बाद अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मालगाड़ी में सवार कर्मचारी अंदर ही फंस गए जिन्हें निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर सीआईएसएफ, एसडीएम और पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
Madhya Pradesh: 2 cargo trains carrying coal collide in Singrauli. Loco pilot and assistant loco pilot reported to be trapped. Rescue operation by NTPC team and police is underway.
View image on TwitterView image on Twitter
63 people are talking about this

टक्कर के बाद भरी मालगाड़ी का एक डिब्बा खाली मालगाड़ी के इंजन पर गिर गया। बताया जा रहा है कि इंजन में दो ड्राइवर सवार थे। तीनों को अभी निकाला नहीं गया है। बोगी से कोयला खाली कराने के बाद एनटीपीसी की दो भारी क्रेन बोगी को उठाने की कोशिश कर रही हैं। यह पहली बार है जब इस ट्रैक पर इस तरह का हादसा हुआ है।
इस रेलवे ट्रैक का उपयोग कोयला लाने और ले जाने वाली मालगाड़ियों के लिए ही होता है। इसमें एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है की कैसे एक ही रेल ट्रैक पर दो मालगाड़ियों को जाने की इजाजत दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म