लुकवासा चौकी प्रभारी द्वारा हाईवे से गुजरने वाले भूख प्यासे लोगो कि-की मदद


कोलारस- पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मार्ग दर्शन एवं कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा व कोलारस थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में लुकवासा चौकी प्रभारी द्वारा देहरदा तिराहे पर एनएच 46 हाईवे पर लुकवासा पुलिस की सराहनीय कार्य लुकवासा चौकी प्रभारी द्वारा हाईवे पर खड़े होकर अपने जवानों के साथ बिस्किट के पैकेट पानी के पाउच प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से भूखे प्यासे लोगों को वितरित किए जो कि वाहनों में लोक डाउन में फंसे थे जैसे तैसे साधन मिले उनमें भर भर कर सवारियां निकल रही थी सभी गाडय़िों को रोक रोक कर बिस्किट एवं पानी के पाउच दिए गए जिससे जाने वालों को पानी पीने से और पेट में बिस्किट के पहुंचने से राहत मिली ट्रकों में ब बसों में कंटेनर भरे हुए थी महिला व पुरुष व बच्चे भूखे प्यासे जिन को मिली राहत पानी पीने से चौकी प्रभारी नीरज राणा,ड्डह्यद्ब रंगलाल महेर, हेड कांस्टेबल राजवीर कुशवाहा जी, आरक्षक सुरेंद्र राय मनोज बलराम प्रमेंद्र रावत जन सहयोग से कल्ला यादव साथ रहे।  इन सभी लोगो का सहयोग रहा। एक तरफ पुलिस का रूप अलग हिसाब से जनता की नजर में है। वही लॉक डाउन के दौरान कोलारस पुलिस का राहगीरों को भगवान के रूप में देखने को मिला

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म