एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने जुआरीयों पर की बडी कार्यवाही

एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने जुआरीयों पर की बडी कार्यवाही
मुरैना-जौरा-पुलिस अधीक्षक यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी और एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया के निर्देशन में जुआ ,शराब पर शिकंजा कसने के लिए थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए थे। जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि छैरा गांव में टावर के पास खाली मैदान में जुए का फड़ पर हार जीत का दांव खेला जा रहा है।मुखबिर की सूचना से तत्काल कार्यवाही करते हुए जौरा एसडीओपी के निर्देशन में पुलिस ने टावर के पास जाकर देखा तो कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।तभी बागचीनी पुलिस ने घेराबन्दी कर आरोपी वृजभूषण यादव,छविराम प्रजापति,जितेंद्र पिक्रोनिया,सुनील शिवहरे ,कमलेश कुशवाह,सुनील गोयल,अनिल शाक्य,सतीश गोयल,श्रीलाल शर्मा,सुरेंद्र सिंह रावत,नवल सिंह और सचिन्द्र सविता को गिरफ्तार किया गया।आरोपियों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 35050 और 10 मोबाइल जप्त किए गए।आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कायमी की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म