कोलारस-बदरवास - बदरवास में कोरोना वायरस का संधित बांग्लादेश से लोटा डॉक्टरों की टीम मोके पर पहुंची एवं बांग्लादेश से लोटे वैभव गोयल पुत्र पंकज गोयल का कहना है की मेरी जांच बाडर पर हो गई थी। ऐसा कुछ होता तो मुझे वहीं से आने नहीं दिया जाता डॉक्टर एवं पुलिस ले रही है । जानकारी बांग्लादेश में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। वैभव गोयल कोलारस विधानसभा के बदरवास में निवासरत जाकिट व्यपारी का पुत्र है। बदरवास स्वास्थ्य केन्द्र में थर्मल स्केनिंग मशीन उपलब्ध नहीं है। बदरवास अस्पताल के पास सिर्फ बुखार नापने वाली मशीन से सस्पेक्ट मरीज की जांच की और उनुभव के आधार पर उसमें कोई लक्षण नहीं पाये गये है। यह डॉक्टर बीएमओ का कहना है। 14 दिन के आऊसुलेट किया गया पूरे परिवार को घर पर पुलिस की निगरानी में पटवारी संगधित परिवार को राशन या अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराये जायेगे। प्रशासन की तरफ से ड्यूटी लगाई गई है।
Tags
कोलारस