लॉक डाउन का पालन कराने के लिये बदरवास थाना प्रभारी द्वारा नगर में लगवायेे माईक


कोलारस-बदरवास- बदरवास थाना प्रभारी द्वारा बदरवास नगर में लॉक डाउन का पालन करने के उददेश्य से बदरवास नगर में जगह-जगह लगवाये गये माईक। माईक का मूल संचालन बदरवास थाने में से किया जायेगा। कोरोना जैसी महामारी के चलते देश में लॉक डाउन किया गया है। नगर में लॉक डाउन का सही से पालन करने  के उददेश्य से एवं प्रशासन व शासन द्वारा समय-समय पर मिले निर्देशों का पालन करने के उददेश्य से नगर में माईक लगवाये गये।  बदरवास थाना प्रभारी के द्वारा लॉक डाउन का सही से पालन करने के उददेश्य से नगर में नई पहल की गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म