लव मैरिज करने वाली महिला की मौत, मायके वालो ने आने से किया इनकार



कोलारस-कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के लुकवासा चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम उकावल में अचानक घर में आग लगने से महिला की मौत जानकारी के अनुसार कल्पना पत्नि लखन पाल उम्र 27 निबासी ग्राम उकावल घर में अकेली थी तभी अचानक आग लग गई जिसमें पाटे भी कल्पना के ऊपर गिर गई और घर मे ही फस कर रहे गई जिससे कल्पना पत्नी लखन पाल उम्र 27 की मौत हो गई मोके पर चौकी प्रभारी ने पहुचकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा थाना प्रभारी सतीश चौहान नायव तहसील दार पूजा यादव आरक्षक  सुरेंद्र राय  एवं बलराम मोके पर पहुचकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए कोलारस भेजा गया पुलिस जांच कर रही है कल्पना ने घर से भाग कर आ कर शादी की थी लखन पाल से जोकि घटावद की रहने बाली थी जो कि नईसराय थाने में आता है जब चौकी प्रभारी ने मायके बालो को फोन कर जानकारी दी तो उन्होंने आने से मना कर दिया करीब 8 वर्ष पहले आकर शादी की थी इसलिए परिवार वालों को पसंद ना होने के कारण यह घटना सुनकर भी मना कर दिया कि हम नहीं आ सकते कल्पना के एक लडक़ा एक लडक़ी है लडक़ा करीब 5 वर्ष का है और लडक़ी करीब डेढ़ साल की है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म