कोलारस-बदरवास-कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले बदरवास पुलिस थाने में काफी समय से शानदार पुलिसिंग का कार्य करने वाले थाना प्रभारी मनीष शर्मा का भिंड जिले के लिये पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा बिगत दिवस गुरूवार को आदेश जारी हुआ शानदार पुलिसिंग कार्य करने वाले निरीक्षक मनीष शर्मा को भिंड जिले में होने वाले विधानसभा के उप चुनावों में शांति पूर्वक चुनाव कराने के उद्घेश्य से पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संवेदन शील क्षेत्रों में वेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया जा रहा है। उसी क्रम में बदरवास थाना प्रभारी को विधानसभा चुनाव शांति पूर्वक कराने के उद्घेश्य से भिंड जिला मुख्यालय भेजने के आदेश जारी किये गये।
Tags
कोलारस

