मध्यप्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गये नेताओं की घर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के दिल्ली से लौटने के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इसी क्रम की शुरूआत हुई। शुरूआत पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू एवं उनके बेटे अजीत महेश बोरासी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाने के साथ हुई। इसम मौके पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे। वर्मा की मौजूदगी से इस बात का अहसास दिलाया गया कि कांग्रेस में उनका विरोध नहीं है। यहां बता दें कि वर्मा ने गुड्डू के कांग्रेस में प्रवेश का विरोध किया था। गुडडू ने सदस्यता लेने के बाद कमलनाथ से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की।
इंदौर के सांवेर मो होने वाला विधानसभा का उपचुनाव अब मुकाबले का होगा।पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू आज बाकायदा कांग्रेस में शामिल हो गए।सांवेर से कांग्रेस टिकिट पर विजयी तुलसी सिलावट भाजपा में शामिल होनेसे यहां उपचुनाव होना है। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू और उनके बेटे अजीत बौरासी ने रविवार दोपहर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में फिर कांग्रेस की सदस्यता ले ली। इसके पहले वे पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ से मिले। इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ कांग्रेस के अन्य नेता वहां मौजूद रहे। माना जा रहा है कि गुड्डू सांवेर विधानसभा सीट से उपचुनाव में खड़े होकर कांग्रेस की ओर से तुलसी सिलावट को चुनौती देंगे।
Tags
मध्य प्रदेश