विवाहिता से रेप का मामला दर्ज

बाप बेटे समेत तीन पर मुकदमा

गुरूग्राम। जिले के फारूख नगर में निवासरत एक विवाहिता ने क्षेत्रीय थाने में बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडि़ता के बयान को आधार बनाकर अरोपी बाप बेटे सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान बलात्कार की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब गुरुग्राम में एक विवाहिता ने आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाले शख्स ने उसके साथ रेप किया और इस वारदात के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
गुरुग्राम के फारूख नगर इलाके में रहने वाली एक विवाहिता ने आरोप लगाया है कि पड़ोस के रहने वाले जितेंद्र नाम के शख्स ने उसके साथ रेप किया है। साथ ही विवाहिता ने यह भी बताया कि आरोपी ने रेप का विरोध करने और इस वारदात के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। विवाहिता का आरोप है कि रेप से पहले भी आरोपी पीडि़ता को अश्लील फोटो भेजता था।
फोटो भेजने की शिकायत करने गई पीडि़ता के साथ आरोपी के पिता ने भी अश्लील इशारे किए थे और मामला आम करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर बाप-बेटे और एक सहयोगी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी सम्बन्धी सूचनास अप्राप्त है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म