
कोलारस- कोरोना वायरस का प्रकोप धमने का नाम नहीं ले रही है। भारत देश सहित मध्यप्रदेश में भी प्रतिदिन कोरोना वायरस के बढते आंकड़े इस बीच शिवपुरी जिले में शुक्रवार को मिले दो कोरोना पाॅजीटिव पाये गये है। बताया जा रहा है। कि एक महिला एवं एक पुरूष कोरोना पाॅजीटिव पाये गये है। महिला शिवपुरी की बताई जा रही है। वही पुरूष नरवर का वताया जा रहा है। दोनो अनूपपुर मुम्बई से लौटे है।
Tags
शिवपुरी