शिवपुरी एवं दिनारा बॉर्डर पर पेट्रोल की जगह डीजल कार चलाने पर 16 रूपये का फायदा

What To Do When You Fill Your Cars Tank With Wrong Fuel ...
कोरोना महामारी के बाद डीजल-पेट्रोल के दाम प्रतिदिन बढ रहे है। इसी बीच शिवपुरी जिले में शिवपुरी तथा दिनारा के पास रहने वाले लोगो की हम बात करें। तो शिवपुरी की तुलना में दिनारा के पास रहने वाले लोगो को कार चलाने में पेट्रोल की तुलना में डीजल की कार चलाने में 16 रूपये प्रतिलीटर तक की बचत होगी। इसको हम इस प्रकार समझे उसके बाद शिवपुरी की जगह दिनारा के पास प्लॉट खरीद कर रहने का बिचार करें । तो आज के भाव मेें पेट्रोल की जगह डीजल की कार खरीदकर दिनारा के पास रहने में 16 रूपया प्रतिलीटर की बचत होगी। शिवपुरी जिले में मंगलवार को 1 लीटर पेट्रोल का भाव 87.44 रूपया प्रतिलीटर था। वही दिनारा के आगे यूपी बॉर्डर के पेट्रोल पंम्पों पर डीजल का भाव 71.53 रूपया प्रतिलीटर था । यदि हम मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला तथा शिवपुरी जिले के दिनारा बॉर्डर के पास यूपी की सीमा से लगें। पेट्रोल पम्पों के भाव की तुलना करें  और शिवपुरी जिले के लोग ही दिनारा के पास प्लॉट खरीदकर निवास करें तो शिवपुरी जिले के लोगो को ही पेट्रोल की जगह डीजल की कार चलाने में प्रतिलीटर 16 रूपये के करीब की शुद्घ बचत होगी। इस हिसाब से शिवपुरी में रहकर पेट्रोल की कार चलाने तथा शिवपुरी जिले के ही दिनारा बॉर्डर पर डीजल कार का उपयोग करने वालो को प्रतिदिन 16 के आस-पास का फायदा हो रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म