मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को ही कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आए लेकिन कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 51 हो गई है। हाल ही में नगर के प्रशासन विभाग के सचिव बनाए गए एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं।
राजभवन में पिछले तीन दिनों में 12 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी और उनकी पत्नी को चिरायु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। प्रशासन विभाग के अबतक पांच लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं। राजभवन स्थित बैरक में रहने वाले आठ एसएएफ जवानों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है।
भोपाल के अन्ना नगर काजी कैंप बागसेवनिया, ईदगाह हिल्स में भी एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वही सिगनेचर रेजिडेंसी खानू गांव में पहली बार कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस हिसाब से भोपाल में कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की कुल संख्या 2,849 हो गई है।
ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो 51 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। इसमें से 16 हमीदिया और 15 चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए यानि कि अब 1,966 मरीज को वायरस से छुट्टी मिल गई है। 793 मरीजों का अभी कोविड केयर अस्पतालों में इलाज चल रहा है।