गुजरात से लौटी कोलारस के मोहरा की विवाहित पुत्री निकली कोरोना पाॅजीटिव


कोलारस- कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहारा की लड़की का विवाह कई वर्ष पूर्व बदरवास तहसील क्षेत्र में हो गया था। परिवार की आर्थिक हालात ठीक न होने के कारण मोहरा की विवाहित लड़की जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष बताई गई है। अपने 30 वर्षिय पति अशोक ओझा एवं भाई सहित दो लड़कियों के साथ गुजरात के अहमदावाद से मजदूरी न मिलने के कारण अशोक अपनी पत्नि एवं दो लड़कियों के साथ तीन दिन पूर्व अहमदावाद से लौटा था। दूसरे प्रदेश से लौटने के कारण महिला , उसके पति , भाई एवं दो बच्चियों की जांच जिला चिकित्सालय में तीन दिन पूर्व कराई गई थी। जिसमें अशोक की पत्नि कोरोना पाॅजीटिव निकली जबकि अशोक एवं महिला का भाई तथा बच्चियों की रिपोर्ट निगेटिव निकली सोमवार की शाम जैसे की महिला की रिपोर्ट पाॅजीटिव प्राप्त होने की जानकारी प्राप्त हुई कोलारस पुलिस सहित स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व अधिकारी तीन दिन से मोहरा शासकीय स्कूल में कोरोन्टाईन मजदूर के यह पहुंचे और कोरोना पाॅजीटिव महिला को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेजने की तैयारी जारी है। साथ ही महिला के परिवार अभी तक तंग हाली के कारण अपनी ससुराल मोहरा के शासकीय स्कूल में कोरोन्टाईन है। महिला की ससुराल बदरवास तहसील क्षेत्र में बताई गई है। आर्थिक तंगी के चलते कोरोना पाॅजीटिव महिला, उसका पति, भाई एवं दो लड़कियों के साथ गुजरात के अहमदावाद में मजदूरी करते थे। जोकि तीन दिन पूर्व लौट कर जिला स्वास्थ्य केन्द्र में जांच कराने के बाद स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर पांचों सदस्य शासकीय स्कूल में कोरोन्टाईन थे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म