इंदौर से लौट रहे बाइक से कोलारस के अंकु दोहरे एवं उनके साथी की रास्ते मे दुर्घटना में मौत


कोलारस- कोलारस के जगतपुर में निवास करने बाले अंकु पुत्र दीनदयाल दोहरे आयु करीब 22 वर्ष निवासी जगतपुर कोलारस एवं उनके साथी दोस्त के साथ बुधवार को इंदौर से बाइक से कोलारस लौटते समय रास्ते मे देवास के पास बाइक में डम्फर चालक के द्वारा टक्कर मारने से अंकु एवं उनके साथी की घटना स्थल पर की मौत हो गई। 
बताया जा रहा है। कि  इंदौर से बाइक से कोलारस आ रहे बाइक चालक में देवास में डंपर चालक ने मारी टक्कर सड़क हादसे में दोनों साथियों की मौत में एक युवक जगतपुर का अंकु दोहरे बताया जा रहे । दूसरा युवक उसका साथी है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म