विधायक ने किसानों के बीच जाकर पैसा बापिस दिलाने एवं हर सम्भव मदद करने का किया बादा
कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के तेंदुआ थाना क्षेत्र की ग्राम खरई बाजार में कुछ दिन पूर्व चाची 420 ने किसानों को चूना लगाकर करोड़ा रूपये की चोरी कर भाग खड़ी हुई थी। पुलिस द्वारा चाची 420 सहित उसके बेटे को पुलिस द्वारा ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने खरई बाजार किसानों के बीच में पहुंचकर ठगी के शिकार पीड़ति किसानों को हर संभव मदद करने तथा किसानों के पैसे दिलवाने एवं जिन किसानों की फसल पड़ोरा सायलो केन्द्र पर तुल गई है। विधायक रघुवंशी ने किसानों को भारोसा दिलाते हुये कहा कि उनके पास तौल रसीदे हैं। उन्हें दिनांक 4/6/20 तक मेरे पास भिजवा दें। जिससे शासन के द्वारा समय पर पैसा दिलाया जावें।
कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के तेंदुआ थाना क्षेत्र की ग्राम खरई बाजार में कुछ दिन पूर्व चाची 420 ने किसानों को चूना लगाकर करोड़ा रूपये की चोरी कर भाग खड़ी हुई थी। पुलिस द्वारा चाची 420 सहित उसके बेटे को पुलिस द्वारा ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने खरई बाजार किसानों के बीच में पहुंचकर ठगी के शिकार पीड़ति किसानों को हर संभव मदद करने तथा किसानों के पैसे दिलवाने एवं जिन किसानों की फसल पड़ोरा सायलो केन्द्र पर तुल गई है। विधायक रघुवंशी ने किसानों को भारोसा दिलाते हुये कहा कि उनके पास तौल रसीदे हैं। उन्हें दिनांक 4/6/20 तक मेरे पास भिजवा दें। जिससे शासन के द्वारा समय पर पैसा दिलाया जावें।
Tags
कोलारस
