कोलारस-रन्नौद- कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के रन्नौद कस्बे में शुक्रवार को बिजली कंपनी रोड थाने के पीछे एक दर्दनाक घटना घटित हुइ। कन्या शाला के पास दोपहर के समय रामनिवास विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष की उसके बेटे बृजेश विश्वकर्मा ने पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। वारदात में मृतक की पत्नी एवं बृजेश की मां लक्ष्मीबाई ने भी साथ दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित माँ-बेटा मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी लगने पर रन्नौद थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम डंगोरा मोड़ से बृजेश एवं लक्ष्मी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही भागने की फिराक में थे और बस का इंतजार कर रहे थे। तभी पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
Tags
रन्नौद