शुक्रवार को शिवपुरी जिले में निकले 17 कोरोना पॉजिटिव




शुक्रवार को शिवपुरी जिले में निकले 17 कोरोना पॉजिटिव

कोलारस - शिवपुरी जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नही ले रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढती ही जा रही है। दिन प्रति दिन कोरोना संक्रमितों के मामले बढते ही जा रहे है। कोरोना काल से लोगो के मन में भय व्याप्त हो चुका है। इसी के साथ शिवपुरी जिले में गुरुवार को निकले 16 कोरोना संक्रमित। 1 कमलागंज 1 गौतम बिहार 1 वर्मा कॉलोनी 1 करैरा 1 राठौर मोहल्ला 1 गायत्री कॉलोनी 1 बैराड़ 1 लक्ष्मी बाई रोड 1 घड़ी कॉलोनी 2 रन्नौद 2 विवेकानंद पुरम 1 बदरवास
2 मगरौनी 1 bamhari थाना आदि शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म