गुना टीआई शर्मा का स्थानांतरण, बुधवार को बिदाई समाहरोह हुआ सम्पन्न
गुना - टीआई अवनीत शर्मा मिलनशार व्यक्तित्व के धनी हैं। गुना शहर के समाजसेवियों व व्यापारियों ने टीआई शर्मा के स्थानांतरण के विदाई समारोह में कही। समाजसेवियों ने कहा कि पुलिस जैसे महकमें में तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करना एक बहुत बड़ी बात है। टीआई अवनीत शर्मा के तीन वर्षीय कार्यकाल में कुछ छोटी-मोटी चोरियों को छोडकर अपहरण एवं डकैती जैसी बड़ी वारदातें नहीं हुई, वह जनता का विश्वास जीतने में पूरी तरह से सफल रहे। टीआई अवनीत शर्मा ने विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं, पेंशनरों, समाजसेवियों, मीडिया से जुड़े लोगों एवं शहर कि जनता का मिले सहयोग के प्रति उज्जवल भविष्य कि कामना की।
गुना कोतवाली को आईएसओ अवॉर्ड से नबाज चुके हैं टीआई शर्मा
हमेशा अपनी कार्यप्रणाली से चर्चाओं में रहने वाले टीआई अवनीत शर्मा ने अपने अब तक के कार्यकाल में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। शर्मा बताते हैं कि गुना शहर अच्छी जगह है, लेकिन क्राईम हर जगह होता है इसी को देखते हुए मैंने सबसे पहले गुना के नामी-गीरामी 27 चर्चित अपराधियों को खासकर, जिसमें जुआ, सटटा, स्मैक, अन्य जघन्य अपराधों के लंबित मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को पकडकर दाखिल ए हवालात किया, फिर उनके खिलाफ कि गई जिलाबदर कि कार्यावाही से उन्होनें गुना शहर से दूरी बनाना ही उचित समझा, जिससे अपराधों पर अंकुश लगा यदि हम थोडी भी ढील छोड देते तो क्राइम बढ जाता। इसिलिए मैने शहर में अपराधिक प्रवत्ति के लोगों पर पूर्णत: लगाम लगाई एवं पूरा फोकस नशा, जुआ व सटटा पर बनाए रखा। शर्मा ने कहा कि में जहां-जहां पदस्थ रहा उन थाना क्षेत्रों में जुआ, सटटा कतैहि नहीं चलने दिया और नशे का कारोबार मैने केवल गुना में ही देखा, जो युवा पीढी को बर्बाद किए जा रहा था, हम इन अपराधियों को चेतावनी देते रहे कि छोडेंगे नहीं चाहे जो भी हो। उल्लेखनीय है कि शहर कि कोतवाली को आईएसओ अवॉर्ड दिलाने में टीआई अवनीत शर्मा ने दिन-रात एक कर दिया।
Tags
गुना